भारतीय आदर्श विद्या मंदिर स्कूल (माध्य) मे वाटर कूलर भेट किया

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर 21, बीकानेर में प्रचंड  गर्मी में ठंडे व शुद्ध जल की स्कूली बच्चों की सुविधा हेतु स्व: श्री रामलाल जी छंगाणी के पुत्र श्याम लाल जी छंगाणी व उनकी धर्मपत्नी कातां देवी  छंगाणी, पुत्री यज्ञिक सम्राट पं  भागीरथ जी ओझा ने आज स्कूली बच्चों के लिए भारतीय आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में  ठंडे जल के लिए वाटर कूलर भेट किया 

भारतीय आदर्श विद्या मंदिर स्कूल (माध्य) मे वाटर कूलर भेट किया
भारतीय आदर्श विद्या मंदिर स्कूल (माध्य) मे वाटर कूलर भेट किया

केशव छंगाणी ने बताया कि वाटर कूलर भारतीय आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में स्थापित करवा कर स्कूल प्रिंसिपल श्री घनश्याम दास जी व्यास को सुपुद किया पहले मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर फिर वाटर कूलर का विधिवत पूजन पं जुगल किशोर जी ओझा उर्फ (पुजारी बाबा) व नगर विधायक जेठानंद जी व्यास के कर कमलो द्वारा लोकार्पण करवाया गया इस मौके पर नगर विधायक जेठानंद जी ने विद्या मंदिर को इस सत्र में 10 लख रुपए वह अगले सत्र में भी 10 लख रुपए देने की घोषणा की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक जेठानंद जी व्यास वह कार्यक्रम की अध्यक्षता जुगल किशोर जी ओझा (पुजारी बाबा) द्वारा की गई इस विद्या मंदिर में वाटर कूलर लगाने की प्रेरणा जुगल किशोर पुरोहित व केशव छंगाणी ने की

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.