ट्रिपल एस ओ न्यूज, 21मई, बीकानेर। श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति द्वारा समिति की संरक्षक स्वर्गीय श्रीमती प्रेमलता गुप्ता की बरसी पर सेवा कार्य कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई एवं उनके सेवा कार्यों को याद किया गया। इस उपलक्ष में सुबह सर्वप्रथम समिति के सदस्यों द्वारा आधे घंटे का राम नाम जाप किया गया।
![]() |
प्रेमलता गुप्ता की बरसी पर दी श्रद्धांजलि एवं उनके सेवा कार्यों को किया याद |
संस्था के अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा सात सवामनी का चारा व गुड़ गौशाला में गायों को खिलाया गया। इसी के साथ "नर सेवा नारायण सेवा"को साकार करते हुए समिति द्वारा कृष्ण सेवा संस्थान, पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर में कैंसर पीड़ितों व परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। लंगर में हलवा, पुरी, सब्जी व दाल का श्री रूद्र हनुमान जी को भोग लगाकर जरूरतमंदों में प्रसाद वितरण किया गया एवं परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की गई कि वे जहां भी रहे हम पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। कार्यक्रम कृष्ण सेवा संस्थान के संरक्षक श्याम सोनी जी की उपस्थिति में किया गया जिसमें समिति के अभिषेक गुप्ता, उषा गुप्ता, अंजु गोयल, मंजू अग्रवाल, अनिल स्वामी, संजय गुप्ता, दीप्ति, वैभव, हिमांशी, व मयंक उपस्थित रहे।