निकिता मित्तल: बीकानेर से कैलिफोर्निया तक का गौरवमयी सफर
ट्रिपल एस ओ न्यूज़:- बीकानेर की निकिता मित्तल ने यूनिवर्सिटी ऑफ साउथर्न कैलिफोर्निया में कम्प्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री 4/4 सीजीपीए ऑनर के साथ प्राप्त की है। निकिता ने बताया कि उसका लक्ष्य शुरू से ही अपने करियर को लेकर फोकस था उसने अपनी बी टेक डिग्री भी NIT हमीरपुर से गोल्ड मेडल प्राप्त कर थी व पूरी यूनिवर्सिटी टॉप किया था उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सोफिया स्कूल बीकानेर से प्राप्त की थी ।
गौरव की बात है कि निकिता बीकानेर की जानी-मानी समाजसेविका एवं भारत विकास परिषद मीरा शाखा की संरक्षिका ऋतु मित्तल एवं आईजीएनपी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर विनोद मित्तल की पुत्री हैं। निकिता के बहन-बहनोई डॉ. इंशिता मित्तल-डॉ. पुलक अग्रवाल ने बताया कि निकिता ने अब अपनी मास्टर्स की डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ़ southern कैलिफोर्निया से जो की बहुत ही प्रेस्टिजियस यूनिवर्सिटी है अमेरिका की कंप्यूटर साइंस 4/4CGPA ऑनर के साथ यह डिग्री हासिल की है। निकिता के छोटे भाई अनमोल मित्तल बैंगलोर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
निकिता के परिवार के लिए ये एक बहुत ही ख़ुशी का क्षण है की बेटी ने मास्टर्स के साथ साथ गूगल जैसे बड़ी कंपनी में सॉफ्टवेर इंजीनियर की नौकरी भी हासिल कर ली है अब निकिता मित्तल Senfrencisco कैलिफोर्निया मैं जॉब कर रही है ।
![]() |
बीकानेर की बेटी निकिता मित्तल का वैश्विक परचम |