आपासर की रोही में ऊर्जा प्लांट की तारबंदी लाघने की कोशिश में चिंगार हिरण मरे

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर।  खाली रोही में  घूमने वाले वन्य प्राणियों को सिर छुपाने की जगह नहीं मिल रही है। इस अभाव में जंगली कुत्ते जानवरों के पीछे भागते हैं और कहीं ना कहीं हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसी ही घटना आपासर की रोही में देखने को मिली।  जंगली कुत्तों के डर से जब चिंकारा हिरण बचने की कोशिश करते हैं। सौर ऊर्जा प्लांट की तारबंदी लाघने की कोशिश में चिंगार हिरण तारबंदी  में फंस जाते हैं और तड़प- तड़प कर मर जाते हैं। जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखम राम जी धारणीय ने बताया कि इस  इस तरह की घटनाएं सौर ऊर्जा प्लांट की तारबंदी मैं अक्सर देखने को मिलती है।  इस मामले में प्रशासन को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए। 

आपासर की रोही में ऊर्जा प्लांट की तारबंदी लाघने की कोशिश में चिंगार हिरण मरे
 आपासर की रोही में ऊर्जा प्लांट की तारबंदी लाघने की कोशिश में चिंगार हिरण मरे



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.