ट्रिपल एस ओ न्यूज़ बीकानेर। बीकानेर में पानी की किल्लत के चलते मोहल्ले वासियों में मचा हाहाकार हुआ है। जलदाय विभाग ने कुछ जगह पानी के इंतजाम भी कर रखे हैं लेकिन आवश्यकता के अनुसार उतना पानी पर्याप्त नहीं है। ऐसे में जब मोहल्ले में पानी टैंकर पहुँचता है तो पानी भरने वालो की भीड़ उमड़ पड़ती है , जिस से कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आती है ऐसे में बीकानेर वासी कैसे कोरोना से जंग जीत पाएंगे। कलेक्टर महोदय बीकानेर वासियो के लिए अच्छा कार्य कर रहे है लेकिन इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है की बीकानेर वासी भूख और प्यास से ना मरे। जलदाय विभाग भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे है ताकि टैंकरों से पानी सप्लाई किया जा सके। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल ने बताया कि बीकानेर शहर के 71 जगहों पर 108 टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है।
![]() |
बीकानेर में पानी की किल्लत के चलते मोहल्ले वासियों में मचा हाहाकार |