ट्रिपल एस ओ न्यूज़, गंगानगर। गंगानगर जिले के रायसिंहनगर तहसील के 1जेकेएम गांव में वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्रवाई। मुखबिर की सूचना पर वन विभाग ने एक टीम बनाई और रेंजर कमल बिश्नोई, वनपाल पवन बिश्नोई व हनुमान प्रसाद ने वनरक्षक राकेश कुमार, बजरंग लाल व मुकेश सरपंच के सहयोग से शिकारियों के घर दबिश दी। मौके से रामस्वरूप पुत्र गंगाराम , श्योपत पुत्र सोहनलाल जाती बावरी को खरगोश के मांस सहित गिरफ्तार किया। तथा शिकार में काम लिए गया एक जाल एक लोहे का चाकू भी बरामद किया। वन विभाग ने राजस्थान वन्यजीव अधिनियम 1972 की धारा 9/51 के तहत मुकदमा दर्ज किया है व आगामी कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
खरगोश के मांस सहित शिकारियों को दबोचा |