ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट, बीकानेर संभाग द्वारा शीतकालीन अवकाश के अवसर पर सर्व समाज के लिए विशाल आत्मरक्षा एवं साफा बांधने का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 25 दिसंबर 2025 से बीदासर हाउस, बीकानेर में किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग, विशेषकर युवाओं एवं बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए आत्मरक्षा के प्रभावी गुर सिखाना तथा राजस्थानी संस्कृति की पहचान माने जाने वाले साफा बांधने की पारंपरिक कला को बढ़ावा देना है।
![]() |
| क्षत्रिय सभा बीदासर हाउस में आत्मरक्षा एवं साफा प्रशिक्षण शिविर का भव्य आयोजन |
क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व वर्षों में आयोजित प्रशिक्षण शिविरों को समाज से अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष शीतकालीन अवकाश में यह विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है, जिससे प्रतिभागी अवकाश के समय का सदुपयोग कर आत्मरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि आज के समय में आत्मरक्षा केवल एक कला नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक जीवन कौशल बन चुकी है।
सभा के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का संचालन “मानव अधिकार सामाजिक कल्याण संघ” के तत्वावधान में किया जाएगा। प्रशिक्षण संघ की उषा कंवर एवं उनकी अनुभवी टीम द्वारा प्रदान किया जाएगा। शिविर में जोधपुर से आमंत्रित मंजू राठौड़ सहित दक्ष प्रशिक्षक तथा राजस्थान पुलिस के प्रशिक्षक प्रतिभागियों को आत्मरक्षा की तकनीकें, आपात परिस्थितियों से निपटने के उपाय, आत्मविश्वास बढ़ाने के व्यावहारिक प्रशिक्षण देंगे।
साथ ही पारंपरिक संस्कृति के संरक्षण के उद्देश्य से साफा बांधने का विशेष प्रशिक्षण संदीप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में “रजवाड़ी ग्रुप” की टीम द्वारा दिया जाएगा, जिसमें साफा बांधने की विभिन्न शैलियों, उनके सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व की जानकारी भी दी जाएगी।
इस अवसर पर प्रशिक्षण शिविर के पोस्टर का विमोचन क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह सिसोदिया द्वारा किया गया। विमोचन कार्यक्रम में किशनराज सिंह बीदासर, विशाल सिंह राजपुरा, गिरधारी सिंह भाटी, मोहित जाजड़ा, नवीन रचना मोहता, चंचल सेन, महेश स्वामी, आशीष जैन (रजवाड़ी ग्रुप), भगवती स्वामी, उषा कंवर, प्रदीप सिंह चौहान सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सभा पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में समाज के लोगों से इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर इसका लाभ उठाने की अपील की।

