ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर 09 अप्रेल। जयपुर रोड़ स्थित श्री श्याम धाम, बीकानेर में तिजारा विधायक सनातन के सूत्रधार महंत श्री बाबा बालक नाथ का स्वागत किया गया। श्री श्याम धाम बीकानेर के बृजमोहन जिन्दल ने बताया कि श्री बाबा बालक नाथ ने श्री श्याम बाबा के द्वादशी पर भव्य श्रृंगार के दर्शन किए एवं सभी को अपना आशीर्वचन प्रदान किए।
![]() |
श्री श्याम धाम, बीकानेर में विधायक महंत श्री बाबा बालक नाथ का स्वागत |
यादव समाज व प्रन्यास द्वारा श्री बाबा बालक नाथ को अपर्णा और पूष्प माला से स्वगत किया गया। इस अवसर पर यादव समाज के पवन कुमार यादव, प्रतिक यादव, युवराज यादव, सुशील यादव, रितेश यादव व श्याम मंदिर प्रन्यासीयों में सुभाष मित्तल, सुरेश अग्रवाल, विनोद गोयल एवं किशन जोशी जुगल जोशी, हरीश ,दीपक आदि उपस्थित थे।