नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर जूते वितरण

ट्रिपल एस ओ न्यूज, सूरतगढ़। नर सेवा नारायण सेवा समिति सूरतगढ़ परिवार द्वारा मानव सेवा की भावना के अंतर्गत आज मानकसर एवं मौजगढ़ ग्राम स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों पर जरूरतमंद बच्चों को जूते वितरित किए गए। शीत ऋतु के दृष्टिगत समिति द्वारा यह सेवा कार्य किया गया, जिससे छोटे बच्चों को ठंड से राहत मिल सके।

नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर जूते वितरण
नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर जूते वितरण


समिति परिवार निरंतर समाज के जरूरतमंद, असहाय एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की सेवा में संलग्न है तथा 24 घंटे सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहता है। समिति द्वारा जनसहयोग से पूरे शीतकाल के दौरान गर्म कपड़े, जूते एवं कंबल वितरण का अभियान निरंतर चलाया जाएगा।

नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर जूते वितरण
नर सेवा नारायण सेवा समिति द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर जूते वितरण


आज आयोजित सेवा कार्यक्रम में मीतू बाबा, खुर्शीद भाई एवं ओम जी नायक की विशेष उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने समिति के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायी बताया।

इस अवसर पर समिति के संस्थापक राधे सारस्वत, संरक्षक लड्डू मुद्गल, सचिव रवि बिश्नोई, अध्यक्ष विजय कटारिया एवं उपाध्यक्ष डॉ. राजेश भाटी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और समाज के प्रत्येक सक्षम व्यक्ति को सेवा कार्यों में सहभागी बनना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में समिति परिवार द्वारा सभी सहयोगकर्ताओं एवं दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।

संपर्क: 7976164374


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.