ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकीकृत महाविद्यालय, बीकानेर के गेट के पास मौहल्ले के लोगो को बार-बार मना करने पर भी लोग कचरे का ढेर लगा देते है जिससे आवारा पशु एकत्रित हो जाते है जिसके कारण चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता हैं।
![]() |
| स्वच्छता हेतु छात्र-छात्राओं ने कमर कसी शहीद स्मारक को किया साफ |
उक्त समस्या का कोई समाधान नहीं होने पर कॉलेज के छात्र-छात्राओ ने अपनी कमर कसी और सुबह 5 बजे से उस जगह पर खड़े होकर कचरा डालने वालो को समझाया। छात्रों का कहना है कि हम दशहरे की छुट्टियो पर भी घर नहीं जाकर कॉलेज के गेट पर कचरा डालने वालो को रोकेगे।
महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने यहां स्थित वीर चक्र प्राप्त शहीद रफीक समेजा स्मारक को साफ कर स्वच्छता पखवाड़ा मानाया ।

