रामलीला में शुक्रवार को दशरथ मरण से लेकर भरत म‍िलाप की लीला का क‍िया गया मंचन

ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के लालगढ़ रेलवे स्टेशन मेन गेट के सामने सुभाषपुरा पार्क में नेता जी सुभाष कला मंडल द्वारा आयोजित रामलीला में शुक्रवार को दशरथ मरण से लेकर भरत म‍िलाप की लीला का मंचन क‍िया जाएगा। ये दोनों ही वे क्षण हैं जब दर्शक इन्‍हें देखकर भावुक हो जाते हैं।

रामलीला में शुक्रवार को दशरथ मरण से लेकर भरत म‍िलाप की लीला का क‍िया गया मंचन
रामलीला में शुक्रवार को दशरथ मरण से लेकर भरत म‍िलाप की लीला का क‍िया गया मंचन  

इस रामलीला को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है शुक्रवार को राम को सागर पार कराते केवट के द्रश्य का भी मंचन हुआ, दशरथ मरण, भरत मिलाप, हुआ।

रामलीला की तैयारियों में नेता जी सुभाष कला मंडल के अध्यक्ष डी के बोबरवाल, उपाध्यक्ष राहुल साड़ीवाल, सचिव जगदीश शर्मा, डारेक्टर मोसिन खान, सह डारेक्टर पंकज मोदी, कोषाध्यक्ष संजीव पराशर, सह कोषाध्यक्ष अमित सिंह, सह सचिव हितेशवर सिंह राठौड़, प्रचार मंत्री प्रेम नाथ योगी ओर नेता जी सुभाष कला मंडल के वरिष्ठ कलाकार शंकर सिंह, ओम चौधरी, लीलाधर, हरिकिशन, प.हरिशंकर जी, राजेश चौहान, विवेक दावरा,अमन सिंह, तरुण, ललित, विजय सैन, अक्षय, पेंटर सुरेश, अमित , सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ने बीकानेरवासियों से आग्रह किया है कि वे परिवार सहित उपस्थित होकर धर्म, संस्कृति और भक्ति के इस अद्भुत उत्सव का हिस्सा बनें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.