ट्रिपल एस ओ न्यूज़, बीकानेर, 26 सितंबर। जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत 'वॉकल फॉर लोकल' के प्रोत्साहन के लिए नवरात्र हस्तशिल्प मेला का आयोजन 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हॉट में आयोजित किया जा रहा है। इस मेले का उदघाटन जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री सुरेन्द्र कुमार ने शुक्रवार को किया। मेले में कुल 56 स्टाल्स द्वारा अपने उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं। इनमें बीकानेर संभाग के विभिन्न उद्योगों एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पाद जैसे- कॉरपेट, कालीन, पायदान, हैण्डीक्राफट, हैंडमेड ज्वैलरी, लेदर प्रोडक्टस, बेकरी उत्पाद, कशीदाकारी, नमकीन, वूलन उत्पाद, गारमेंटस, उस्ता कला, जटिल कढ़ाई वाले वस्त्र, उत्तम मिट्टी के बर्तन, चीनी मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की नक्काशी, धातु का कार्य, जीवंत पेंटिंग्स एवं कलाकृतियां, एक जिला एक उत्पाद-बीकानेरी नमकीन एवं खादी उत्पाद इत्यादि की स्टॉलों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जा रहा है।
![]() |
| नवरात्र हस्तशिल्प मेले का हुआ उद्घाटन |
उद्घाटन के दौरान खादी बोर्ड के संभाग अधिकारी श्री रविन्द्र व्यास, जिला उद्योग अधिकारी श्री सोहन लाल जाट, श्री नरेन्द्र कुमार, श्री शेर सिंह तंवर, श्री रविन्द्र कुमार स्वामी, श्री गोपाल महिया, श्री रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

