एक दीया शहीदों के नाम — दीपावली की पूर्व संध्या पर वार मेमोरियल पर दीए जलाकर दी गई अमर शहीदों को श्रद्धांजलि

ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। दीपों के पर्व दीपावली से एक दिन पहले रविवार की शाम को बीकानेर का वार मेमोरियल देशभक्ति और भावनाओं के दीपों से जगमगा उठा। गौरव सेनानी एसोसिएशन बीकाणा एवं जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में “एक दीया शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भावनात्मक अवसर पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, सैन्य अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता और शहरवासी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में अपने उन वीर सपूतों को नमन किया जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।

एक दीया शहीदों के नाम — दीपावली की पूर्व संध्या पर वार मेमोरियल पर दीए जलाकर दी गई अमर शहीदों को श्रद्धांजलि

एक दीया शहीदों के नाम — दीपावली की पूर्व संध्या पर वार मेमोरियल पर दीए जलाकर दी गई अमर शहीदों को श्रद्धांजलि

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। उपस्थित लोगों ने मौन रखकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का स्मरण किया। इसके बाद दीप प्रज्वलन कर शहीदों को समर्पित श्रद्धांजलि दी गई। सैकड़ों दीपों की लौ से प्रकाशित वार मेमोरियल का दृश्य अत्यंत मनमोहक और भावविभोर कर देने वाला था।

इस अवसर पर कर्नल हेम सिंह शेखावत (सेना मेडल) ने कहा —

“जब हम दीपावली के इस पावन पर्व पर अपने परिवारों के साथ दीप जलाते हैं, मिठाइयाँ बाँटते हैं और खुशियाँ मनाते हैं, तो हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारी यह सुरक्षा और शांति केवल इसलिए संभव है क्योंकि हमारे सैनिक सीमाओं पर हर मौसम, हर परिस्थिति में तैनात रहते हैं। उनमें से कई ऐसे हैं जो कभी लौटकर नहीं आए, पर उनका बलिदान हमारी हर दीपावली को अर्थ देता है। आज का यह कार्यक्रम उन सभी अमर वीरों के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है।”

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने भी सभी नागरिकों से अपील की कि वे हर वर्ष दीपावली की पूर्व संध्या पर शहीदों की स्मृति में कम से कम एक दीप अवश्य जलाएँ, ताकि यह संदेश समाज में जाए कि देश अपने वीरों को कभी नहीं भूलता।

इस अवसर पर क्षत्रिय सभा एवं ट्रस्ट बीकानेर संभाग के प्रवक्ता प्रदीप सिंह चौहान, एबीपीएसएसपी के सहसंयोजक सार्जेंट तोड़ा राम गोलिया, सचिव सार्जेंट ओंकार सिंह मोरखाना, सूबेदार रूप सिंह ईश्वरनावड़ा, सूबेदार मेजर गजेंद्र सिंह निंबोला, सूबेदार शंकर सिंह, राजेंद्र सिंह मोटासर, नरेंद्र सिंह मोरखाना सहित अनेक पूर्व सैनिक, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएँ और बच्चे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत “ऐ मेरे वतन के लोगों” और “कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों” की प्रस्तुति दी गई, जिससे वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो उठा। दीपों की रौशनी, तिरंगे की छटा और वीर शहीदों के जयघोष से पूरा परिसर भावनाओं से भर गया।

अंत में सभी उपस्थित लोगों ने देश की एकता, अखंडता और सैनिकों के सम्मान की रक्षा करने की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन “भारत माता की जय” और “जय हिंद” के गगनभेदी नारों के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.