आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का शुभारंभ

ट्रिपल एस ओ न्यूज़,  बीकानेर, 26 सितंबर। आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना (एजीईवाई) के तहत बेटी बचाओ राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड रोड़ा को शुक्रवार को दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत मारुति अर्टिगा वाहन प्रदान किया गया।

आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का शुभारंभ
आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना का शुभारंभ

इस वाहन को जिला कलेक्टर  नम्रता वृष्णि और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल ने हरी  झंडी दिखाकर रवाना किया।

जिला कलेक्टर ने कहा कि आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को यात्रा सुलभ होगी व स्व-रोजगार के नए अवसर मिलेंगे तथा सामुदायिक स्तर पर  आजीविका संवर्द्धन को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक दिनेश चंद्र मिश्रा, राज्य मुख्यालय से परियोजना प्रबंधक यश शर्मा, ब्लॉक इंचार्ज नोखा पवन बिश्नोई, जिला तकनीकी विशेषज्ञ संजय जांगिड़,  सुनीता शेखावत, गजेंद्र सिंह शेखावत, बेटी बचाओ सीएलएफ की अध्यक्ष चंदा देवी, क्लस्टर मैनेजर भगवती, परमा, किरण, अंजू, पुष्पा देवी सहित सीएलएफ के  पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.