ट्रिपल एस ओ न्यूज, अजमेर। अजमेर में भीषण सड़क हादसा हुआ है । स्कूल की बाल वाहिनी बस और प्राइवेट बस के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत । स्कूली बस में सवार थे 40 बच्चे सब के सब घायल हो गए हैं, जबकि प्राइवेट बस में भी सवार थे ।
![]() |
अजमेर में भीषण सड़क हादसा स्कूल की बाल वाहिनी बस और प्राइवेट बस के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत |
हम आपको बता दें यात्री शनिवार अल सुबह जबरदस्त कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो के आस पास थी जिसके चलते दोनों बसों के ड्राइवर को सामने से आ रहे वाहन का मालूम नहीं चला जिस कारण आमने-सामने की भिड़ंत हुई। इस घटना में तीन से चार लोगों की मौत की सूचना आ रही है तथा सभी घायलों को जवाहरलाल नेहरू अस्पताल ले जाया गया। जहा पर चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने संभाला मोर्चा अब तक 11 घायलों को लाया जा चुका है जवाहरलाल नेहरू अस्पताल जिस में 6 स्कूली बच्चे हैं।