ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले के सातों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सख्ताई व अलर्टता के चलते जिले में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। हम आपको बता दें चुनाव से पहले प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने इस प्रकार की व्यवस्था कर दी, जिससे कहीं किसी को मौका ही नहीं मिला, जिससे माहौल खराब हो या स्थिति बिगड़े। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद दिनभर मॉनिटरिंग करते रहे और जहां पर भी कोई गड़बड़ी या लापरवाही की सूचना प्राप्त हुई वहां सख्ताई के साथ कार्रवाई हुई। इसी तरह पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम अपनी फौज के साथ पूरे दिन फील्ड में लगी रही। संवेदनशील बूथों पर इनकी विशेष नजर रही, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो जाए और जहां छुटपुट विवाद हुआ, वहां पुलिस ने समझ के साथ सुलझा कर शांतिपूर्वक मतदान करवाया।
![]() |
बीकानेर जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्णक मतदान सम्पन्न, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अधिकारी बधाई के पात्र |
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूप में बैठकर पल-पल की अपडेट प्राप्त की। जिनको जो ड्यूटी दे रखी थी उस पर निगरानी रखे हुए थे। बार-बार टेलीफोन के जरिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए नजर आए। इस तरह गुड प्लान के तहत इन अधिकारियों ने मोर्चा संभाला, तभी यह संभव हो पाया कि जिले में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं इस प्रकार का विवाद नहीं हुआ, जिससे में अशांति फैले। इस तरह शांतिपूर्वक मतदान करवाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बधाई के पात्र है।