ट्रिपल एस ओ न्यूज़
बीकानेर : आज दिनांक 6-12-2023 को दिव्यांग बच्चों को भीनासर के नवकार भवन में पुष्पावती महाराज के दर्शन करवाए गए और इस अवसर पर नवकार भवन में पधारे अथितियो ने मासूम दिव्यांग बच्चो को देखकर उनको आवश्यक खेल सामग्री प्रदान कर बच्चो का हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर संस्था की प्रमुख मंजू जैन ने बताया कि बच्चों की जरूरत का अन्य सामान लाने के लिए 21000 रु की राशि भंवर लाल जी जापक परिवार की तरफ से और 5100रु राशि मानक चंद जी संजय कुमार जी सोनावत द्वारा दी गई। 5100 रु राशि दो व्यक्तियों द्वारा गुप्त दान दिया और विश्वास दिलाया कि इन दिव्यांग बच्चो के हर संभव प्रयास करते रहेंगे। संस्था की मंजू जैन ने सभी का दिल से धन्यवाद किया और दिव्यंग की सेवा को ही अपना जीवन माना है। इस अवसर संस्था के मंगल जोशी ने अपने विचार व्यक्त किए और संस्था के लिए आगे बढ़कर काम करने का आश्वासन दिया।
![]() |
दिव्यांग बच्चो को खेल सामग्री प्रदान कर बच्चो का हौसला बढ़ाया गया |