ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। एसएमएस दिव्यंग सेवा संस्था बीकानेर के बच्चे दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में शॉट पुट एथलेटिक्स क्लब थ्रो के लिए रवाना हुए। दिव्यांग बच्चो की तरफ से गंगाशहर सुजानदेसर दिव्यांग दुर्गा गहलोत करेगी बीकानेर का नेतृत्व ।
![]() |
बीकानेर की दिव्यांग दुर्गा गहलोत करेगी बीकानेर का नेतृत्व |
एसएमएस दिव्यंग सेवा की अध्यक्ष मंजू जैन और गजेंद्र शर्मा ने बताया कि इन बच्चों को गंगाशहर के आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में तैयारी करवाई गई।
जय किशन गोदारा उन बच्चो के टीचर है जो सब बच्चों को तैयारी करवाते हैं । जय किशन गोदारा इन बच्चो को लेकर आज दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। इन बच्चों की हौसला अफजाई करने संस्था के सारे दिव्यांग बच्चे और सदस्य साथ जायेंगे। इस अवसर संस्था की मंजू जैन गजेन्द्र शर्मा जय किशन गोदारा मंगल जोशी अश्विनी सिंगरिया आदि ने बच्चो को अग्रिम शुभकामनाएं दीं और उज्वल भविष्य की कामना भी की है।