ट्रिपल एस ओ न्यूज, कोलायत। बीकानेर के कोलायत मे 5 गाड़ियां पकड़ी और इस दौरान 26 लोग भी डिटेन गए हैं। जो गाडियां पकड़ी है उन सभी गाड़ियों को सीज किया गया है। जिन लोगों और गाड़ियों को पकड़ा हैं वह मिली जानकारी के अनुसार बाहर से अनाधिकृत गाड़ियां और लोग हैं।
SP गौतम खुद कोलायत में मौके पर मौजूद हैं
SP गौतम ने बताया कि सभी गाड़ियां सीज की गई है, चुनाव मे धांधली कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस के साथ ही 26 लोग डिटेन किये गए हैं।
![]() |
बीकानेर के कोलायत मे 5 गाड़ियां पकड़ी, 26 लोग किए डिटेन, सभी गाड़ियां सीज |