पीएम मोदी आज बीकानेर मे पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर

 ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। विधानसभा चुनावों की गहमा गहमी के बीच भाजपा के सुपर स्टार प्रचारक पीएम मोदी  आज बीकानेर आयेगें। हालांकि बीकानेर में उनकी कोई चुनावी सभा का कार्यक्रम नहीं है। जानकारी मुताबिक पीएम मोदी की शनिवार को नागौर में सभा है। इसके लिए पीएम विशेष विमान से दिल्ली से बीकानेर नाल एयरपोर्ट आएंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से नागौर जाने का प्रोग्राम है। लेकिन मौसम खराब रहने की आशंका के चलते पीएम हेलीकॉप्टर की जगह सडक़ मार्ग से भी नागौर जा सकते है। 

  

पीएम मोदी आज बीकानेर मे पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर
पीएम मोदी आज बीकानेर मे पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर

 सडक़ मार्ग से बीकानेर से नागौर जाने की सूचना के साथ ही प्रशासन तैयारी में जुट गया। नाल एयरपोर्ट से सडक़ मार्ग से उरमूल सर्किल होकर म्यूजियम सर्किल होकर पीएम का काफिला पीबीएम अस्पताल के आगे से होकर रानीबाजार ओवरब्रिज होकर गंगाशहर होकर जोधपुर मार्ग पर जाएगा। इस क्षेत्र में पीएम का काफिला गुजरेगा, ऐसे में लोग उत्सुकता से सडक़ किनारे जुट सकते है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरे मार्ग पर शुक्रवार को रिहर्सल की। भाजपा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यदि पीएम सडक़ मार्ग से बीकानेर से नागौर जाएंगे तो सडक़ मार्ग से जोधुपर होकर निकलने के दौरान वह बीकानेर जिले की खाजूवाला विधानसभा को छूकर, शहर की पूर्व और पश्चिम विधानसभा से होकर जोधपुर मार्ग पर पहुंचेंगे। देशनोक का एरिया कोलायत विधानसभा में आता है। इसके बाद आगे नोखा विधानसभा का क्षेत्र भी आता है। इस तरह पीएम का एक तरह का रोड शो हो जाएगा। जो जिले की चार विधानसभा सीटों से होकर गुजर जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.