ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। इस समय की बड़ी खबर बीकानेर से जहां पर प्राइवेट बस दोनों तारों के बीच जा उलझी और जिस कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हम आपको बता दें यह हादसा बीकानेर के सादुलगंज में हुआ है जहां पर एक स्लीपर बस गुजर रही थी। उसकी दौरान बस पर रखा लगेज लाइट के तारों में उलझ गया ।
![]() |
बीकानेर के सादुलगंज में बस अड़ी तारों के बीच टला बड़ा हादसा |
लाइट के तारों में लगेज उलझने के कारण दोनों साइड में लगे विद्युत के पोल टूट गए। इस दौरान गनीमत यह रही की बस में विद्युत करंट नहीं आया और जिस कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। आप इन तस्वीरों में स्पष्ट देख सकते हैं कि विद्युत पोल टूटने के कारण एक पोल बस के अंदर जा घुसा । घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची। विद्युत को दुरुस्त करने के लिए विद्युत विभाग के भी कर्मचारी मौके पर भी पहुंच गए। जहां पर लटके हुए विद्युत के तारों को हटाया गया और तुरंत प्रभाव से विद्युत के पोल रोपने का कार्य शुरू किया गया। इस दौरान तारों से बस में रखा लगेज अड़ने के कारण तारों में खिंचाव आ गया और आसपास के घरों में लगे विद्युत मीटर भी उखड़ गए।