ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में पहली बार आज ऐतिहासिक कलश यात्रा और शोभायात्रा निकाली गई। सरजू महाराज की सानिध्य में शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया । बीकानेर के गोपेश्वर बस्ती में भारत देश से साधु संत पधारे और बीकानेर की पावन धरा को पवित्र किया।
![]() |
बीकानेर में निकली भव्य कलश यात्रा, कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत |
बीकानेर पधारे हुए महान संतों के द्वारा शोभा यात्रा का फूलों से जबरदस्त स्वागत किया। साधु संतों के अलावा बीकानेर वासियों ने भी साधु संतों के स्वागत में कोई कमी नहीं रखी। सुरेंद्र गोयल, जगदीश रामावत , चोरू लाल सारण ,रामलाल गोदारा, मनोज सोनी, भागीरथ सोलंकी ,रामनिवास सारण, अनिल चौधरी , सोपत चौधरी,भगवान सुथार , सूरजमल पारीक, लाल महाराज, आदि ने साधु संतों का भी जोरदार स्वागत किया। इस पवित्र पुण्य कार्यक्रम में बीकानेर वासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रिपोर्टर मूलचंद रामावत