ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर के जयपुर रोड स्थित श्याम मंदिर में आज हुआ विशाल संकीर्तन महोत्सव कार्यक्रम। हम आपको बता दें आज बीकानेर के श्याम मंदिर में विशाल झूला महोत्सव कार्यक्रम रखा गया, इस कार्यक्रम के तहत बाबा श्याम का दरबार बहुत ही सुंदर व अद्भुत सजाया गया ।, श्याम बाबा के दर्शन करने के लिए श्याम भक्तों का वाजूम उमड़ पड़ा। श्याम बाबा के भजनों की मस्ती में भगत झूम-झूम कर नाचे।
श्याम बाबा को भजनों से रिझाने के लिए कमलेश शर्मा फुलेरा से बीकानेर की पावन धरा पर पधारे और श्याम भक्तों को बाबा के भजनों की धुन में ऐसा नचाया की कार्यक्रम का समां बांध दिया।
सुधीर पारीक भी भीलवाड़ा से श्याम बाबा के दरबार में पधार कर भक्तों को भजन की मस्ती में नचाया।
अंकिता शर्मा भी जयपुर से पहुंचकर श्याम बाबा के ऐसे भजन गायक की श्याम भक्त भी भजनों को गुनगुनाने से ना रहे सके।
हम आपको बता दें इस पूरे कार्यक्रम में अद्भुत झांकियां प्रस्तुत की गई जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे, सत्यम आर्ट ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियां शायद ही आपने ऐसी कभी देखी होगी इस झूला महोत्सव कार्यक्रम में अद्भुत झांकियां ने समा बांधा।
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम बाल संकीर्तन मंडल समिति सार्वजनिक प्रन्यास बीकानेर द्वारा करवाया गया है। अध्यक्ष केके शर्मा ने बताया कि बीकानेर में श्याम बाबा का विशाल मंदिर बनकर तैयार हो रहा है जिसका निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन बाकी कार्य अभी अधूरे है इसलिए श्याम प्रेमियों से निवेदन है कि जितना हो सके श्याम बाबा के दरबार में अपनी इच्छा अनुसार दान देकर के पुण्य के भागी बने। आज तक जो भी मंदिर निर्माण का कार्य पूरा हुआ वह सब श्याम भक्तों की ही देन है । भक्तों की सुविधा के लिए श्याम गार्डन भी बनाया गया है ताकि आए हुवे भक्त इस गार्डन में भ्रमण कर सके।