ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। जीप कार टैक्सी यूनियन की मीटिंग 25 सितंबर के बजाय अब 26 सितंबर को होगी।
![]() |
26 सितंबर को होगी राजस्थान प्रदेश जीप कार टैक्सी यूनियन की मीटिंग |
इस मीटिंग में कार चालक व मालिक के साथ-साथ संरक्षक श्रीनाथजी पाठक प्रदेश अध्यक्ष , हीराराम बिश्नोई महामंत्री, राम गोपाल यादव संगठन मंत्री, भागचंद मीणा नाथद्वारा के संरक्षक, कैलाश गुर्जर नाथद्वारा के प्रदेश अध्यक्ष, सिंह राणा मावली अध्यक्ष , वीर सिंह गुर्जर मीडिया प्रभारी, नागेंद्र जी शर्मा उपाध्यक्ष, सुरेंद्र जी लिंबा , बीकानेर के कन्हैया लाल इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस मीटिंग का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष हीराराम बिश्नोई के नेतृत्व में किया जायेगा तथा इस मीटिंग का उद्देश्य चालक व मालिक के साथ आ रही समस्या को लेकर किया जाएगा।