ट्रिपल एस ओ न्यूज, रक्षाबंधन पर मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, गैस सिलेंडर सभी के लिए 200 रुपए सस्ता हुआ। साथ ही उज्ज्वला लाभार्थियों को 400 रुपए तक की छूट दी गई है।
![]() |
सभी के लिए 200 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, मोदी सरकार का रक्षाबंधन पर तोहफा |
हम आप को बता दें घरेलू गैस सिलेंडर कल से 200 रुपए सस्ता मिलेगा। भोपाल में 908 रुपए , जयपुर में 906 रुपए हुए दाम। और इस के साथ ही 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन बांटेगी सरकार।
केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। इसके साथ ही दिल्ली में अब कीमत 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए हो गई। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी।