ट्रिपल एस ओ न्यूज , खाजूवाला। खाजूवाला में एसडीएम कार्यालय के बाहर लोगों ने किया जमकर प्रदर्शन । खाजूवाला के राजीव सर्किल पर बैठकर नारेबाजी कर रहे है। नारे बाजी के दौरान दंतोर रावला बीकानेर सड़क पर जाम लग गया।
![]() |
अनूपगढ़ जिले में जाने से नाराज खाजूवाला व छतरगढ़ के लोगो ने किया विरोध ,बजार अनिश्चितकालीन बंद |
दोनों कस्बों में मंत्री गोविंदराम मेघवाल के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे हैं। हम आपको बता दें बीकानेर में यथावत खाजूवाला और छतरगढ़ को रखने की कर रहे हैं मांग। इस मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा , वही एनएसयूआई ने उग्र आंदोलन और चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
सीओ विनोद कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो