ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। सड़क पार करते समय भूल कर भी ऐसी गलती ना करें क्योंकि आज सुबह श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यह हादसा गुसांईसर बड़ा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास हुआ । जहा पर एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
लड़का पेट्रोल पंप के आगे कुछ समय खड़ा रहने के बाद सड़क पार करता है।फिर वापस दूसरी ओर आने के लिए सड़क पार करने के लिए दौड़ता है उसी दौरान श्रीडूंगरगढ़ से गुसांईसर बड़ा की और आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ जाता है।सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक चालक उस युवक को बचाने के लिए प्रयास करता है लेकिन वह युवक बच नहीं पाता । ट्रक की टक्कर से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान गुसाईसर निवासी के रूप में हुई है।