ट्रिपल एस ओ न्यूज, अनूपगढ। अनूपगढ़ में गंगनहर और आईजीएनपी में पानी की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय अनूपगढ़ में ज्ञापन दिया गया।
![]() |
अनूपगढ़ में गंगनहर और आईजीएनपी में पानी की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय अनूपगढ़ को ज्ञापन दिया गया |
इस मौके पर प्रदेश मंत्री प्रियंका बैलान, स्थानीय विधायक संतोष बावरी, जिला मंत्री मदन जोशी, नगरपालिका उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल, मंडल महामंत्री विजय सांखला, युवा मोर्चा से मंडल अध्यक्ष मनोज , मोहित छाबड़ा , विकास जी नरसी अन्य श्रेष्ठ और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस के साथ ही विक्रमजीत बिश्नोई भाजपा जिला मंत्री श्रीगंगानगर किसान मोर्चा भी मौजूद थे।