ट्रिपल एस ओ न्यूज, रामदेवरा। रामदेवरा में अगर आप बाबा के दर्शन करने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी। जहां पर अब भक्त बाबा रामदेव के दर्शन तो कर पाएंगे लेकिन चढ़ावा नहीं चढ़ा पाएंगे।
![]() |
रामदेवरा में बाबा की समाधि पर ध्वजा, नारियल, अगरबत्ती चढ़ाने पर पाबंदी |
हम आपको बता दें रामदेवरा में समाधि समिति ने एक बड़ा फैसला दिया है, अब बाबा रामदेव की समाधि पर भगत ध्वजा, नारियल, अगरबत्ती नहीं चढ़ा सकते इस पर पाबंदी लगाई गई है।
यह फैसला समाधि समिति ने लिया है और उनका कहना है कि भगत लोग दूर-दूर से बाबा के यहां आस्था लेकर आते हैं और बाबा के दर्शन कर पुण्य के भागी बनते हैं। लेकिन भगत भेंट स्वरूप बाबा को चिढ़ाने के लिए नारियल, ध्वजा अगरबत्ती लेकर आते हैं ऐसे में कचरे और पैरो में आने के चलते पाप लगता है। इसी को देखते हुए समिति से ये फैसला लिया है।