ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर । राजस्थानी मान्यता को लेकर आपने अलग-अलग तरीके प्रदर्शन या यात्राएं देखी होगी लेकिन लालचंद जाखड़ ने एक अनूठा उदाहरण पेश किया है।
![]() |
लालचंद जाखड़ ने मायड़ भाषा की मान्यता को लेकर लगभग 5000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा की |
हम आपको बता दें लालचंद जाखड़ रीडी गांव, तहसील श्री डूंगरगढ़ जिला बीकानेर के रहने वाले हैं । उन्होंने 29 जून से रीडी गांव से मायड़ भाषा की मान्यता को लेकर अभियान की शुरुआत की । इस दौरान उन्होंने लगभग 300 से ज्यादा सभाएं भी की ।
इस अभियान में वह बीकानेर, जैसलमेर, पोकरण, बाड़मेर, सांचौर, नागौर, जोधपुर, बालोतरा, पाली, सोजत, सीकर, अजमेर, जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, अनूपगढ़ होते हुए लुणकनसर पहुंचे ।
उनके अनुसार यह यात्रा लगभग 5000 किलोमीटर की हो चुकी जो कि अब अंतिम पड़ाव पर है । उन्होंने कहा राजस्थान सरकार राजभाषा का दर्जा दे या ना दे लेकिन पाठ्यक्रम में जरूर शामिल करें । वह अब तक 162 से ज्यादा विधायकों को ज्ञापन दे चुके हैं । इस दौरान राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के समर्थन करने वाले लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया । उन्होंने राजस्थानी भाषा को राजभाषा का दर्जा दिलाने हेतु एवं संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करवाने हेतु पूरे राजस्थान में साइकिल यात्रा की गई ।