ट्रिपल एस ओ न्यूज, रामदेवरा। रेलवे द्वारा रामदेवरा में आयोजित होने वाले मेले को लेकर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भगत की कोठी-रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।
![]() |
रामदेवरा मेला के लिए रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेल सेवा का संचालन |
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार- गाड़ी संख्या 04809, भगत की कोठी-रामदेवरा-मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.08.2023 से 30.09.2023 तक भगत की कोठी से प्रतिदिन 10.00 बजे रवाना होकर 13.30 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04810, रामदेवरा-भगत की कोठी मेला स्पेशल रेल सेवा दिनांक 21.08.2023 से 30.09.2023 तक रामदेवरा से प्रतिदिन 14.00 बजे रवाना होकर 17.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
यह रेल सेवा जोधपुर, राई का बाग, ओसियां और फलोदी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेल सेवा में 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।