ट्रिपल एस ओ न्यूज, रामदेवरा। अमरत भारत स्टेशन योजना- के तहत रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर तीव्र गति से चल रहा पुनर्विकास का कार्य।
![]() |
रामदेवरा रेलवे स्टेशन अब 18.22 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा |
उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जोधपुर मंडल के रामदेवरा रेलवे स्टेशन का शिलान्यास माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 06 अगस्त 2023 को अन्य 508 स्टेशनों के साथ किया गया ।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पुनर्विकसित रामदेवरा स्टेशन पर नई अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं तथा मौजूदा सुविधाओं के अपग्रेडेशन से यात्रियों को बेहतर और उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करेंगे।
डीआरएम ने बताया कि स्टेशन से पुराने भवनों को हटाने का तथा स्टेशन की पुरानी स्टेशन बिल्डिंग व (7) क्वार्टर तोड़ने का कार्य पूरा कर दिया गया है। स्टेशन पर पुरानी बिल्डिंग से सिग्नल और इलेक्ट्रिक केबल प्रणाली कार्य को सुव्यवस्थित कर दिया गया है साथ ही पेयजल की व्यवस्था भी सुचारू रूप से पुनः चालू कर दी गई है। रामदेवरा स्टेशन पर बिल्डिंग बनना प्रस्तावित हैं। इस क्रम में फाउंडेशन नींव की खुदाई का कार्य पूरा कर लिया गया है एवं नींव भराई का कार्य प्रगति पर है।