ट्रिपल एस ओ न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में जयगुरुदेव की तरफ से आमजन को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
![]() |
जय गुरुदेव की तरफ से बीकानेर में शाकाहारी बनने को लेकर जागरूकता रैली का किया गया आयोजन |
हम आपको बता दें निजधाम वासी परम पूज्य बाबा जय गुरुदेव जी महाराज और परम संत बाबा उमाकांत जी महाराज के बताए गए वचनों को लेकर वचनों पर चलने का आह्वान किया। इस रैली में मनुष्य शरीर है और इस अनमोल शरीर को अगर आप बचाना चाहते हैं तो शाकाहारी बने, नशा मुक्त रहें चरित्रवान रहे आदि बातों को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई।