ट्रिपल एस ओ न्यूज बीकानेर। बीकानेर के जयपुर रोड स्थित श्याम मंदिर में 28 अगस्त सोमवार को साम 4 बजे झूला महोत्सव कार्यक्रम होने जा रहा है।
![]() |
बीकानेर के श्याम मंदिर में होगा विशाल झूला महोत्सव कार्यक्रम, निकलेगी अद्भुत झांकियां |
श्याम बाबा को भजनों से रिझाने के लिए कमलेश शर्मा जयपुर से, सुधीर पारीक भीलवाड़ा से, अंकिता शर्मा जयपुर से आ रहे हैं। सत्यम आर्ट ग्रुप के द्वारा झूला महोत्सव कार्यक्रम में अद्भुत झांकियां भी देखने को मिलेगी। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम बाल संकीर्तन मंडल समिति सार्वजनिक प्रन्यास बीकानेर द्वारा करवाया जा रहा है।