ट्रिपल एस ओ न्यूज, रामदेवरा। बीकानेर से लापता पुलिस कांस्टेबल का शव रामदेवरा के राम सरोवर तालाब में मिला। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर से जैसलमेर के लिए निकले पुलिस कांस्टेबल का शव जैसलमेर जिले के रामदेवरा कस्बे के रामसरोवर तालाब में मिला है।
![]() |
बीकानेर से लापता पुलिस कांस्टेबल का शव रामदेवरा के राम सरोवर तालाब में मिला |
16 अगस्त को बीकानेर से जैसलमेर के लिए निकला था कांस्टेबल जिन्हें जैसलमेर पहुंचना था लेकिन वह जैसलमेर नहीं पहुंचे ।
जैसलमेर नहीं पहुंचने की वजह से उनके परिजन तलाश करने में जुट गए थे। इस पुलिस कांस्टेबल का नाम रमेश थालोड़ बताया जा रहा है जो डूंगरगढ़ थाने में तैनात था।
जब इस शव को तालाब में ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया।
रामदेवरा अस्पताल में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मूल सिंह, पोकरण डीएसपी कैलाश विश्नोई, रामदेवरा थानाधिकारी खममा राम मौके पर अस्पताल पहुंचे।
मृतक के परिजनों को मृतक पुलिस हेड कांस्टेबल की भी सूचना दे दी गई है। उधर पुलिस इस पूरे मामले की जांच गंभीरता से कर रही है।