हेरिटेज वॉक के साथ अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव प्रारम्भ शहरी प्रकट में दिखा उत्सव सा माहौल, हवेलिया देख हुए अभिभूत

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-


हेरिटेज वॉक के साथ अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव प्रारम्भ शहरी प्रकट में दिखा उत्सव सा माहौल, हवेलिया देख हुए अभिभूत 

हेरिटेज वॉक के साथ अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव रविवार को प्रारम्भ हुआ

हेरिटेज वॉक के साथ अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव रविवार को प्रारम्भ हुआ



हेरिटेज वॉक के साथ अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव रविवार को प्रारम्भ हुआ। इसकी शुरुआत लक्ष्मीनाथ मंदिर से हुई। जहा संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव, बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह ने नगर सेठ के दर्शन कर, जयकारो के साथ इसे रवाना किया। हेरिटेज वॉक में सजे-धजे ऊंट, इन पर बैठे रोबीले और पारम्परिक वेश भूषा में सजी-धजी महिलाओ की मौजूदगी में बाड़मेर के गैर नृत्य, जोधपुर के कालबेलिया, गुजरात के सिद्धि धमाल, खाजूवाला के मशक वादकों और भरतपुर के नगाड़ो के साथ शहरवासी भी थिरकने लगे। शहरी परकोटे में उत्सव का माहौल हो गया। हेरिटेज वॉक यहाँ से रवाना होकर चूड़ी बाजार,सब्जी बाजार, मावा पट्टी होते हुए रामपुरिया हवेली की और बढ़ी। जहा स्थानीय लोगो ने भी लोक कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया।  



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.