बीकानेर में होली मिलन समारोह, टैक्सी कार ड्राइवर भाइयों के लिए राजस्थान प्रदेश जीप कार टैक्सी एकता यूनियन हमेशा सेवा में तत्पर

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-

बीकानेर में होली मिलन समारोह, टैक्सी कार ड्राइवर भाइयों के लिए राजस्थान प्रदेश जीप कार टैक्सी एकता यूनियन हमेशा सेवा में तत्पर

राजस्थान प्रदेश जीप कार टैक्सी एकता यूनियन के द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया, प्रदेशाध्यक्ष हीराराम जी बिश्नोई ने बताया कि

आज हमारे संगठन के के द्वारा होली मिलन समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान के प्रमुख जिलों के यूनियन, वेलफेयर एसोसिएशन एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी हिस्सा लिया । इसमें दिल्ली एवं हिमाचल की टैक्सी यूनियन एवं आल राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया।  राज्य सरकार की नितियों द्वारा टैक्सी मालिकों और ड्राइवर को आ रही परेशानियों मुख्य विषय रहा और भविष्य की नीति निर्धारण किया।

बीकानेर में होली मिलन समारोह, टैक्सी कार ड्राइवर भाइयों के लिए राजस्थान प्रदेश जीप कार टैक्सी एकता यूनियन हमेशा सेवा में तत्पर
बीकानेर में होली मिलन समारोह, टैक्सी कार ड्राइवर भाइयों के लिए राजस्थान प्रदेश जीप कार टैक्सी एकता यूनियन हमेशा सेवा में तत्पर


मीटिंग में हमारे  वरिष्ठ संरक्षक श्रीमान पाठक साहब, संरक्षक श्री , आल राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन एवं यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप महरौली,प्रदेश महासचिव प्रदीप कुमार पाराशर, हिमाचल के नरेन्द्र ठाकुर, एवं दिल्ली से यूनियन पदाधिकारी उपस्थित  रहे।

राज्य एवं केन्द्र सरकार से हल  नहीं किया तो भविष्य मे राजनैतिक पार्टियों का विरोध करेंगे।

राज्य सरकार की अनदेखीअब सहन नहीं कि जाएगी 

 राजस्थान प्रदेश जीप-कार टैक्सी एकता यूनियन राजस्थान ड्राइवर हेल्पलाइन परिवार के अध्यक्ष श्री हीरालाल जी विशनोई एवं रामगोपाल जी  ने पधारे आगंतुक का धन्यवाद दिया। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.