ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-
9462368600 पर हैल्लो लिखकर व्हाट्सएप्प करने पर ऑटोमैटिक रिप्लाई मिलती है जिसमें मोबाइल, लैंडलाइन,ब्रॉडबैंड तथा फाइबर प्लान की ताजा जानकारी शामिल है ।
हिंदी पखवाड़े के समापन समारोह के दौरान भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपनी पॉपुलर व्हाट्सएप्प हेल्प लाइन सेवा हैल्लो बीएसएनएल को रिटेलर बंधुओं व उपभोक्ताओं के लिए हिंदी में उपलब्ध करने की घोषणा की । बीकानेर ज़ोन के महाप्रबंधक श्री एन राम ने अपने मोबाइल से मैसेज भेजकर इस सेवा का शुभारम्भ किया । मार्केटिंग अनुभाग द्वारा मोबाइल नंबर 9462368600 पर शुरू की गई इस सेवा में रिचार्ज कूपन की प्राइस या प्लान लिखकर भेजने पर सिस्टम द्वारा स्वतः जवाब दिया जाता है । मार्केटिंग अनुभाग के उप मंडल अभियंता मनोज चौहान ने बताया कि अब सिस्टम द्वारा रिचार्ज कूपन या प्लान की जानकारी अंग्रेजी के साथ साथ हिंदी में भी उपलब्ध होगी जिससे प्लान डिटेल समझने में आसानी रहेगी ।
![]() |
9462368600 पर हेलो लिखकर व्हाट्सएप्प करने पर ऑटोमैटिक रिप्लाई मिलती है |
इस व्हाट्सएप्प सेवा को देख रहे उपभोक्ता सेवा केंद्र के उप मंडल अभियंता श्री जितेंद्र चिनियां के अनुसार आज से रिचार्ज कूपन के साथ साथ टॉप अप वाउचर भी हेल्प लाइन में जोड़े गए है जिससे उपभोक्ताओं को फुल टॉक टाइम के बारे में जानने में आसानी रहेगी ।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री ओ पी खत्री ,उप महाप्रबंधक श्री बृजेश कटारिया तथा मंडल अभियंता (मार्केटिंग ) श्री इंदर सिंह सहित एकाउंट ऑफिसर्स व अन्य अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।