ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :-
बीकानेर में आज बीएसएनल द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़े का का समापन सभागार में महाप्रबंधक एन राम द्वारा किया गया
बीएसएनएल में दिनांक-14.09.2021 से 28.09.2021 तक आयोजित हिन्दी पखवाड़े का समापन मंगलवार 28.09.2021 को सभागार में महाप्रबन्धक एन.राम द्वारा किया गया । पखवाडे़ के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले अधिकारियो श्री मनोज चौहान,श्री नमन गोस्वामी,श्री विनोद स्वामी तथा श्री जितेंद्र चिनियां को महाप्रबन्धक एन.राम द्वारा पुरस्कृत किया गया। पखवाडे़ के समापन पर महाप्रबन्धक ने उपस्थित अधिकारियो,कर्मचारियो से हिन्दी मे ज्यादा से ज्यादा कार्य करने की अपील की ताकि हिन्दी देश की मुख्य व आम भाषा बन सके। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबन्धक (प्रशासन) अजय चौधरी ने किया। महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री ओ पी खत्री तथा उप महाप्रबंधक श्री ब्रिजेश कटारिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
![]() |
बीकानेर में आज बीएसएनल द्वारा आयोजित हिंदी पखवाड़े का समापन सभागार में महाप्रबंधक एन राम द्वारा किया गया |
हिन्दी पखवाडे के दौरान ही 28 सितम्बर को ई- ऑफिस विषय पर हिन्दी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमे काफी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे । इस कार्यशाला में ई ऑफिस के द्वारा फ़ाइल भेजने पर हिंदी भाषा को उपयोग में किस तरह लिया जा सकता है,पर प्रकाश डाला गया । समापन अवसर पर काफी संख्या मे अधिकारी / कर्मचारी तथा यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे।