बीएसएनल हुआ 21 साल का, बीकानेर में उपभोक्ताओं को मिठाई खिलाकर दी बधाई

 ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर।  हर साल की भांति इस बार भी एक अक्टूबर को बीएसएनएल सभागार में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा बीएसएनएल दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया । आज ही के दिन वर्ष 2000 में बीएसएनएल ने अपना कार्य प्रारंभ किया था ।

आज 22वें बीएसएनएल दिवस पर बीकानेर ज़ोन के महाप्रबंधक श्री एन राम द्वारा सभी उपस्थित स्टाफ व बीकानेर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की गई व आने वाले समय में और अच्छी सेवाओं का भरोसा दिलाया गया ।

इस अवसर पर बीएसएनएल बीकानेर ने अपने ज़ोनल लोकल इंट्रानेट पोर्टल को नई सुविधाओं के साथ नए रूप में पेश किया  । 

पोर्टल के वेब एडमिन श्री जितेंद्र चिनियां ने बताया कि पहले इस पोर्टल को सिर्फ ऑफिस के कंप्यूटर्स पर ही खोला जा सकता था, अब इसे मोबाइल पर भी खोला जा सकता है जिससे किसी भी ऑफिस आदेश को अब कहीं से भी देखा जा सकता है ।

पासवर्ड सुरक्षा के साथ साथ कार्यालय पत्र अपलोड करने पर मोबाइल टेक्स्ट मैसेज के द्वारा सूचित करने का नया फीचर इसमें जोड़ा गया है तथा किसी पत्र को आसानी से ढूंढने के लिये एडवांस सर्च का ऑप्शन भी दिया गया है ।

पोर्टल की सिक्योरिटी के लिए इसे SSL सिक्योरिटी से भी लैस किया गया है ।

उपभोक्ता सेवा केंद्र में भी सभी  पधारे हुए उपभोक्ताओं का मुंह मीठा करवाकर बीएसएनएल दिवस मनाया गया जहां उपभोक्ता सेवा केंद्र के तकनीकी अधिकारी श्री लखपत  सांखला व श्रीमति भाग्यवती व्यास ने बीएसएनएल के साथ जुड़े रहने के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया ।

बीएसएनल हुआ 21 साल का, बीकानेर में उपभोक्ताओं को मिठाई खिलाकर दी बधाई
बीएसएनल हुआ 21 साल का, बीकानेर में उपभोक्ताओं को मिठाई खिलाकर दी बधाई



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.