ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- पीलीबंगा में हुआ भीषण सड़क हादसा। इस हादसे में बीकानेर के दो जनों की मौत। पीलीबंगा थाना अधिकारी इंद्र कुमार ने बताया किपीलीबंगा से 5 किलोमीटर हनुमानगढ़ की तरफ यह दुर्घटना हुई है। बीकानेर से हनुमानगढ़ की तरफ से आ रही थी गाड़ी जो अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रॉस कर ट्रैक्टर में जा घुसी स्कॉर्पियो गाड़ी आगे की तरफ से पूरी खत्म हो चुकी है। घायल सुखदेव को हनुमानगढ़ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कोलायत थाना अधिकारी अजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि मरने वालों में एक हडला का सत्यवीर सिंह शामिल है। वहीं दूसरा देवेन्द्र तिलक नगर बीकानेर निवासी है। वहीं रेलवे कॉलोनी बीकानेर का सुखदेव धायल गंभीर घायल है।
![]() |
पीलीबंगा में हुआ भीषण सड़क हादसा |