ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर के भीनासर नाके के पास हुई घटना । आवारा कुत्तों ने नीलगाय को बनाया अपना शिकार । कुत्तों के डर से नीलगाय का एक पैर जाली में फंसने के कारण टूट गया। जीव प्रेमी निर्मल बिश्नोई मौके पर पहुंचे और वन विभाग को सूचना दी गई। नीलगाय का पैर टूटने के बाद 10 फीट ऊंची जीएसएस की दीवार लांग कर जीएसएस में घुस गई । डेढ़ घंटे बाद वन विभाग के रेंजर व कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पर्याप्त मात्रा में कर्मचारी ने होने के कारण आसपास के लोगों व जीव प्रेमियों के सहयोग से करीबन 1 घंटे चले रेस्क्यू के बाद नीलगाय को बाहर निकाला गया तथा उपचार के लिए गोगा गेट स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया ।
![]() |
बीकानेर के भीनासर नाके के पास हुई घटना |