ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर शहर में वार्ड नंबर 41 के पुलिस चौकी के पास टावर लगने को लेकर हुआ विरोध।सैकड़ों की तादात में पहुंचे मोहल्ले वासियों ने किया विरोध। अधिकारियों को वहा से जाने के लिए मजबूर किया, जो रात को टावर का काम कर रहे थे। पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद फारुख खान ने मोहल्ले वासियों के साथ थाना अधिकारी से बात की और काम को रुकवाया।
![]() |
बीकानेर शहर में टावर लगने को लेकर हुआ विरोध |