ट्रिपल एस ओ न्यूज़ :- बीकानेर के खाजूवाला से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना में एक कलयुगी पिता अपनी 2 वर्षीय बेटी को एक टांग पकड़ कर पीटा । इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही खाजूवाला के थाना प्रभारी रमेश सरोटा तुरंत हरकत में आए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पिता रामलाल को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बच्ची की मां दोनों आंखों से देख नहीं पाती। रमेश सरोटा ने अपनी टीम के साथ पहुंच कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि इस परिवार का पालन पोषण आरोपी पिता कर रहा है। थाना अधिकारी रमेश सरोटा ने बच्चों की मां को 1 महीने का राशन भी दिया है। इस परिवार में एक बुजुर्ग पिता तथा आरोपी के तीन बच्चे हैं।
![]() |
बीकानेर के खाजूवाला से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है |