ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद में शराब ठेके के विरोध में 2 महीने से महिलाएं धरने पर बैठी है। जहां विश्व भर में आज तंबाकू निषेध दिवस मनाया जा रहा है। महिलाओं ने मुंह पर काला कपड़ा पहन कर शराब ठेके का विरोध किया। महिलाओं ने बताया कि जिस जगह पर शराब ठेका है वहां दुकाने, शोरूम ,कोचिंग सेंटर, व विद्यालय हैं। ठेका खुलने के कारण असमाजिक लोगों का जमावड़ा रहता है , जिससे क्षेत्र की महिलाएं व युवतियां असुरक्षित महसूस करने लगी है। जब तक ठेका नहीं हटाया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
![]() |
शराब ठेके के विरोध में 2 महीने से महिलाएं धरने पर |