ट्रिपल एस ओ न्यूज़, असम। एक डॉक्टर पर हमले का वीडयो जमकर वायरल हो रहा है। कोरोना मरीज की मौत के बाद उसके परिवार वालो ने एक युवा डॉक्टर पर हमला कर दिया , इस वीडियो में कुछ लोग डॉक्टर पर हमला करते है और लात- घुसो से मारते है ये साफ देखा जा सकता है। ये मामला असम के होजाई जिले के कोविड केयर सेंटर का है। पीड़ित डॉक्टर के मुताबिक मरीज की पहले ही मौत हो चुकी थी , इस के बाद मरीज के परिजनों ने अस्पताल के फर्नीचर में तोड़ फोड़ की और हमला कर दिया।
![]() |
डॉक्टर पर हमला मरीज की मौत के बाद |