ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर जिले के जगदे वाला गांव की रोही में सौर ऊर्जा प्लांट लगाया जा रहा है और जिसका ब्लॉक नंबर 38 वहां पर उस ब्लॉक में राज्य वृक्ष खेजड़ी के हजारों पेड़ है। जो वहां के सौर ऊर्जा प्लांट के लोगों ने हरे खेजड़ी के वृक्ष को काट दिया तथा उसके बाद काटे गए खेजड़ी के पेड़ों को पिकअप गाड़ी में भरकर बीकानेर इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों में परिवहन किया गया। यह जानकारी हमें जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष मोखम राम जी धारणिया ने दी। धारणिया जी का कहना है की सबूत को मिटाने के लिए काटे गए पेड़ों के निचले हिस्से को जेसीबी से भी खोद के निकाल दिया गया। ताकि किसी को भी यह ना पर्तित ना हो कि यहां पर खेजड़ी के हरे वृक्ष थे । यह घटना 5 मई 2021 की है। जीव रक्षा संस्था के अध्यक्ष का कहना है कि हरे खेजड़ी के पेड़ों की कटाई कर भूमि माफियाओं के साथ मिलकर चंद रुपयों की रसीद काट देते हैं और लाखों रुपए डकार जाते हैं । पर्यावरण को इसी तरीके से नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिससे आज कोरोना की महामारी के चलते हालात यह हो गए हैं कि ऑक्सीजन की कमी हो गई है । ऑक्सीजन हमें जब ही मिल पाएगी जब वातावरण शुद्ध रहेगा अधिक से अधिक पर्यावरण में वृक्ष होंगे । हरे वृक्ष काटने वालों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए । प्रशासन को भी सूचना दे दी गई है लेकिन प्रशासन अभी तक मौके पर नहीं पहुंचा तथा प्रशासन भी मौन बैठा है ।
बहुत अच्छा
जवाब देंहटाएं