खबर का असर, काटे गए राज्य वृक्ष खेजड़ी की घटनास्थल पर प्रशासन पहुंचा मौके पर

ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। जगदे वाला गांव की रोही में सौर ऊर्जा प्लांट ब्लॉक नंबर 38 में राज्य वृक्ष खेजड़ीयों को काटा गया उस घटनास्थल पर जीव रक्षा संस्था बीकानेर के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।  घटनास्थल पर प्रशासन की तरफ से पटवारी गिरदावर हनुमान जी बिश्नोई वन विभाग की टीम  ने मौका निरीक्षण किया।  मोके पर काटी गई खेजड़ी सबूत सहित मिली घटनास्थल का मौका नक्शा फडद जब्ती बनाकर श्री हनुमान राम जी गिरदावर ने कागज तैयार किए।  जिसमें भरी हुई पिकअप गाड़ी काटते हुए मजदूरों का वीडियो जेसीबी मशीन से जड़ से खोदकर खेजड़ी के पेड़ों को निकालते हुए वीडियो सहित सबूत पेश किया।  जीव रक्षा संस्था बीकानेर के जिला अध्यक्ष मोखराम धारणिया निर्मल जी धायल मनीष सिंह पवार आदि मौके पर पहुंचकर मौका निरीक्षण करवाया।  प्रशासन से मांग की गई कि इन पेड़ों को 38 नंबर ब्लॉक सौर ऊर्जा प्लांट में हजारों खेजड़ीया जेसीबी मशीन से काटी गई है।  मोखम राम जी धारणिया  ने एफ आई आर दर्ज करने की मांग की तथा जेसीबी व पिकअप गाड़ी से हरी खेजडिया काटकर बीकानेर परिवहन किया गया है उनको जबत किया जावे ।
खबर का असर, काटे गए राज्य वृक्ष खेजड़ी की घटनास्थल पर प्रशासन पहुंचा मौके पर
खबर का असर, काटे गए राज्य वृक्ष खेजड़ी की घटनास्थल पर प्रशासन पहुंचा मौके पर


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.