ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी मठ के संत सोमगिरी जी महाराज को आज समाधि दी गई जिन्होंने कल अंतिम सांस ली। अंतिम यात्रा के लिए जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए। जय नारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने मठ की ओर जाने वाले सभी रास्ते बैरिकेड्स कर दिए थे। ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति मठ की तरफ प्रवेश ना कर सके। समाधि देने से पहले पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया उस के बाद विमर्शानंद महाराज ने महाराज जी की गद्दी संभाली तथा विधायक सिद्धि कुमारी ने तिलक किया। पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के बाद शिव मंदिर की एक परिक्रमा करवा कर मंदिर परिसर के पीछे समाधि दी गई। इस दौरान अनेक धर्मगुरु मौजूद रहे।
![]() |
लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी मठ के संत सोमगिरी जी महाराज को आज समाधि दी गई |