ट्रिपल एस ओ न्यूज़ , बीकानेर। गीगासर गांव की रोही में जहरीला दाना खिला कर राष्ट्रीय पक्षी मोरों को मारा गया। यह खटना कालूराम पुत्र हरखाराम के खेत की है जहां पिछले दो-तीन दिनों में काफी संख्या में मोर तीतर कमेडी मर रहे हैं। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई तो मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची। वन विभाग ने खेत में तलाशी ली तो 5 मरे हुए मोर, 4 कॉमेडी, 2 तीतर वह एक जीवित मादा मोर मिला। वन विभाग की प्रथम दृष्टि में यह पाया गया कि कालूराम के खेत में सब्जी लगाने के लिए अशरीफ खान व शरीफ अहमद को कास्त करने के लिए रखा हुआ है। उन्होंने जहरीला दाना खिलाकर बेजुबान जीव को शिकार बनाया।
![]() |
गीगासर गांव की रोही में जहरीला दाना खिला कर राष्ट्रीय पक्षी मोरों को मारा गया |